मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Spy App Dispute : मोबाइल ऐप को लेकर विवाद गर्म, प्रियंका बोलीं- संचार साथी ऐप के जरिए हो रही जासूसी की कोशिश

‘संचार साथी' एक ‘जासूसी ऐप' है, देश को तानाशाही में बदलने का प्रयास: प्रियंका गांधी
Advertisement

Spy App Dispute : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने नए मोबाइल हैंडसेट में ‘संचार साथी' ऐप पहले से मौजूद होने संबंधी दूरसंचार विभाग के निर्देश को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि यह एक ‘जासूसी ऐप' है तथा सरकार देश को तानाशाही में बदलने का प्रयास कर रही है।

दूरसंचार विभाग ने मोबाइल हैंडसेट विनिर्माताओं और आयातकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी नए मोबाइल उपकरणों में धोखाधड़ी की सूचना देने वाला ऐप ‘संचार साथी' पहले से मौजूद होना चाहिए। प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि संचार साथी एक जासूसी ऐप है और स्पष्ट रूप से यह हास्यास्पद है। नागरिकों को निजता का अधिकार है। हर किसी को निजता का यह अधिकार होना चाहिए कि वह सरकार की नजर के बिना परिवार और दोस्तों को संदेश भेज सके।

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि यह सिर्फ टेलीफोन पर ताक-झांक करना नहीं है। वे (सरकार) इस देश को हर रूप में तानाशाही में बदल रहे हैं। संसद नहीं चल रही है क्योंकि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा करने से इनकार कर रही है। विपक्ष पर आरोप लगाना बहुत आसान है, लेकिन वे किसी भी चीज़ पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं और यह लोकतंत्र नहीं है। एक स्वस्थ लोकतंत्र में चर्चा जरूरी होती है और हर किसी के अलग-अलग विचार होते हैं, जिन्हें सरकारें सुनती हैं।

लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने कहा कि धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने और यह देखने के बीच कि भारत का प्रत्येक नागरिक अपने फोन पर क्या कर रहा है, एक बहुत बारीक रेखा होती है...धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए एक प्रभावी प्रणाली होनी चाहिए। हमने साइबर सुरक्षा के संदर्भ में इस पर काफी विस्तार से चर्चा की है। साइबर सुरक्षा की आवश्यकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह आपको प्रत्येक नागरिक के फोन में जाने का बहाना देता है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी नागरिक खुश होगा।

Advertisement
Tags :
communication companion appDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsmobile handsetPriyanka Gandhi VadraRahul Gandhispy appSpy App Disputeकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments