लखनऊ, 21 सितंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के एक ट्वीट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि सपा और बुद्धि तो नदी के दो किनारे हैं। अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हवाले से सोमवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें दिखाया गया था कि उत्तर प्रदेश में दंगों में वृद्धि हुई है। योगी ने मंगलवार को एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में अखिलेश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘उन्होंने (अखिलेश यादव) कल एक ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में रिकार्ड दंगे हुए हैं, जबकि सच्चाई यह है कि एनसीआरबी ने देश भर के जो आंकड़े जारी किए, उनमें राज्य में सांप्रदायिक दंगे शून्य दिखाए गए थे।’ योगी ने यादव की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘वे अपनी बुद्धि और विवेक से काम नहीं कर रहे। प्रदेश और देश की जनता उनके ट्वीट पर हंस रही है।’ योगी ने एक महंत की तरह सरकार चलाने के आरोप के जवाब में कहा, ‘सरकार धमक और हनक से चलती है। वह दुम दबाकर नहीं चलती। सरकार की हनक अपराधियों, समाज विरोधी तत्वों और भ्रष्टाचारियों के लिए होनी चाहिए और मुझे प्रसन्नता है कि साढ़े 4 वर्ष में हमने इसमें कोई कोताही नहीं बरती।’