कोयंबटूर, 6 जून (एजेंसी)
अभिनेता सोनू सूद के फाउंडेशन और महामारी के समय में जरूरतमंद मरीजों को बाइक पर मुफ्त आक्सीजन की आपूर्ति करने वाली स्वैग ईआरटी ने रविवार को यहां एक केंद्र की शुरुआत की। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी विभिन्न राज्यों में आक्सीजन की जरूरत वाले लोगों की मदद के लिए आगे आयी है और कोविड-19 से कई लोगों का जीवन बचाया है। उपयोगकर्ता स्वैग ईआरटी केंद्र से आक्सीजन ले सकता है और उपयोग के बाद सिलेंडर वापस कर सकता है।