मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनिया-राहुल बताएं, साहू से जब्त नकदी किसकी : नड्डा

भाजपा सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन
नयी िदल्ली में सोमवार को संसद परिसर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में प्रदर्शन करते पार्टी सांसद । -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (एजेंसी)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि झारखंड से कांग्रेस के एक राज्यसभा सदस्य से जुड़ी डिस्टिलरी कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान जब्त की नकदी से साबित होता है कि विपक्षी पार्टी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिवार के स्वामित्व वाली बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर अधिकारियों द्वारा तलाशी के दौरान 351 करोड़ रुपये जब्त किए जाने के बाद नड्डा ने कहा, ‘यह आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे इनके कारनामे का छोटा सा हिस्सा है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि यह किसका पैसा है और इसे कैसे लूटा गया?’

Advertisement

महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास तख्तियां लिए प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने साहू की गिरफ्तारी की भी मांग की। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा था कि देश में किसी भी जांच एजेंसी द्वारा एक कार्रवाई में जब्त की गई ‘अब तक की सबसे ज्यादा’ राशि है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और अपराधीकरण के लिए जानी जाती है। भ्रष्टाचार और कदाचार कांग्रेस की रीति-नीति हैं।’भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी के नेतृत्व में भाजपा तभी राहत की सांस लेगी जब सभी भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। हम लोगों को उनके गलत कामों के बारे में बताएंगे और उन्हें बेनकाब करेंगे।

लोस में उठाया गया मामला

भाजपा सांसद संजय सेठ ने करोड़ों रुपये की नकदी बरामदगी का विषय सोमवार को लोकसभा में उठाया तथा इस मामले में विपक्षी दल एवं उसके नेता राहुल गांधी से जवाब मांगा। सेठ ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। इसे लेकर सत्तापक्ष और कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। इस दौरान सेठ एवं भाजपा के कुछ अन्य सदस्यों ने अखबार की प्रतियां भी लहराईं। पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सदस्य सदन के भीतर अखबार की प्रतियां नहीं लहराएं।

Advertisement
Show comments