Smriti Mandhana's Marriage: स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, पलाश मुच्छल संग शादी टूटी, प्राइवेसी की अपील
Smriti Mandhana's marriage: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने रविवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी कि संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी रद्द कर दी गई है। पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और...
Smriti Mandhana's marriage: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने रविवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी कि संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी रद्द कर दी गई है। पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और अटकलों के बीच मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से यह स्पष्ट बयान जारी किया।
उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों में मेरी जिंदगी को लेकर काफी अटकलें लगीं। मैं बेहद निजी जीवन जीने वाली हूं, लेकिन अब मुझे साफ करना होगा कि शादी रद्द हो चुकी है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं खत्म हो।”
मंधाना ने लगातार चल रही चर्चाओं को रोकने की अपील करते हुए कहा, “मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपने तरीके से आगे बढ़ने का मौका दें।”
करियर पर फोकस—‘भारत के लिए खेलना ही सर्वोच्च उद्देश्य’
स्मृति ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही रहेगा। उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है कि हम सभी को चलाने वाला एक बड़ा उद्देश्य होता है और मेरे लिए वह हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं देश के लिए जितना संभव हो सके खेलना और जीतना चाहती हूं।”
परिवारों में भावनात्मक तनाव
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब हाल ही में पलाश की बहन और गायिका पालक मुच्छल ने भी परिवारों की कठिन परिस्थिति का ज़िक्र किया था। उन्होंने कहा था कि दोनों परिवार “बहुत मुश्किल दौर” से गुजर रहे हैं और सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं।
पोस्टपोनमेंट से लेकर रद्द होने तक… कैसे बढ़ा विवाद
23 नवंबर को संगली में तय इस शादी को अचानक तब पोस्टपोन करना पड़ा था जब स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत गंभीर हो गई थी, जबकि पलाश भी तनाव के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। दोनों बाद में स्वस्थ होकर घर लौट आए थे, लेकिन इसके बाद ऑनलाइन कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं, जिनमें से कई पलाश को निशाना बनाते हुए बेबुनियाद आरोप थे।
इसी बीच, सोशल मीडिया पर यह तक अफवाह फैल गई कि शादी की नई तारीख 7 दिसंबर तय की गई है। इस पर स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने कहा, “मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं। शादी अभी भी स्थगित है।” पलाश की मां अमिता मुच्छल ने भी कहा था कि दोनों बच्चे मानसिक रूप से कठिन दौर से गुजर रहे हैं और वह जल्द शादी होने की उम्मीद कर रही थीं।
कोरियोग्राफर्स को भी घसीटा गया विवाद में
शादी के कोरियोग्राफर्स नंदिका द्विवेदी और गुलनाज़ खान तक को सोशल मीडिया ने नहीं छोड़ा। उन्हें लेकर भी फर्जी दावे फैलाए गए, जिन्हें दोनों ने सिरे से खारिज किया।
निजता की अपील के साथ स्मृति ने दिया संदेश—‘आगे बढ़ने का समय’
अपने संदेश के अंत में स्मृति ने लिखा, “आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।” इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि दोनों परिवारों की उम्मीदों और प्रशंसकों की चर्चाओं के बीच, मंधाना और मुच्छल की शादी अब आधिकारिक रूप से रद्द हो चुकी है।

