देहरादून/ रूद्रप्रयाग, 20 जुलाई (एजेंसी)
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में बुधवार को एक पुल के निर्माण के दौरान हुए हादसे में 2 मजदूरों की मृत्यु हो गयी तथा 6 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह लगभग नौ बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड के नरकोटा क्षेत्र में हुआ जहां निर्माणाधीन पुल की शटरिंग (लोहे का जाल) के गिर जाने से पुल निर्माण में लगे मजदूर उसके नीचे दब गए ।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह परिहार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बचाव दल ने शटरिंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला । उन्होंने बताया कि शटरिंग के नीचे दबे दो मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं । परिहार ने बताया कि घायल अवस्था में निकाले गए 6 मजदूरों को रूद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बचावकर्मियों ने कटर की मदद से लोहे के जाल को काटकर मजदूरों को उससे बाहर निकाला। रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच चारधाम ‘आल वेदर रोड’ परियोजना के तहत नया पुल बनाया जा रहा है और पुल के खंभों के लिए वहां लोहे की सरिया के जाल तैयार किए जाने के दौरान यह हादसा हो गया ।