मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पतंजलि में 700 विद्याथियों का श्रावणी उपाकर्म संस्कार संपन्न

हरिद्वार, 20 अगस्त (ट्रिन्यू) स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम‍् सहित सभी शिक्षा प्रकल्पों के 700 विद्याथियों का श्रावणी उपाकर्म व वेदारंभ संस्कार वैदिक रीति से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ फेज 2...
श्रावणी उपाकर्म के दौरान मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ करते विद्यार्थी एवं अन्य। -ट्रिन्यू
Advertisement

हरिद्वार, 20 अगस्त (ट्रिन्यू)

स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम‍् सहित सभी शिक्षा प्रकल्पों के 700 विद्याथियों का श्रावणी उपाकर्म व वेदारंभ संस्कार वैदिक रीति से संपन्न हुआ।

Advertisement

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ फेज 2 में स्थित योग भवन में 51 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें मंत्रोच्चार के मध्य आचार्य ने प्रत्येक क्रियाविधि की सरल व्याख्या करते हुए कहा, 'श्रावणी उपाकर्म मनुष्य के श्रेष्ठ संस्कारों की आधारशिला है। गुरु शरणागति में आज संस्कारित ब्रह्मचारियों का दूसरा जन्म होता है और वे द्विज कहलाते है। यज्ञोपवीत असाधारण व अभिमंत्रित सूत्र है, जिसके तीन तंतुओं में कमश ऋक‍्, यजु, साम तथा ग्रंथि में अथर्ववेद की प्रतिष्ठा होती है। दीक्षाप्राप्त बटुकों सहित हम सभी को वेदोक्त श्रेष्ठ व्रत्तों का सदैव पालन करना चाहिए।'

आचार्य ने सभी विद्यार्थियों को दिव्य स्पर्श कर अपने ब्रह्मचारियों के रूप में अंगीकार किया। विद्यार्थियों के अभिभावक भी इस शुभ घड़ी के प्रत्यक्ष साक्षी बने तथा अपने पाल्यों को भिक्षा व शुभाशीष प्रदान किया।

आशीर्वचन प्रदान करते हुए स्वामी ने कहा कि गुरु परब्रहा का साक्षात श्रीविग्रह है। आचार्यकुल सहित पतंजलि के सभी शिक्षा प्रकल्प गुरु-शिष्य परंपरा के पावन अधिष्ठान है, जहां योग व अध्यात्म से प्राप्त संस्कारों से विद्यार्थी का रूपांतरण किया जाता है। आचार्यकुलम की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री 'बहनजी' सहित स्वामी अर्जुनदेवजी व उप-प्राचार्य तापस कुमार बेराजी ने विद्यार्थियों को अपने करकमलों से भिक्षादान व सुमनवृष्टि कर शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर सभी संन्यासीवृंद, आचार्य कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments