मुंबई (एजेंसी) :
नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखने और आर्थिक पुनरुद्धार को गति देने वाला उदार रुख जारी रखने के रिजर्व बैंक के फैसले से उत्साहित शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांक बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 460 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई का निफ्टी एक बार फिर 17,600 अंक के स्तर को पार कर गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील 2.11 प्रतिशत वृद्धि के साथ सर्वाधिक लाभ में रही।