जम्मू, 9 अप्रैल (हप्र)
सुरक्षाबलों ने 16 घंटों में कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें अंसार गजवात-उल-हिंद का कमांडर भी शामिल है। आज अवंतिपोरा के त्राल इलाके में 2 आतंकियों को मार गिराया गया। इस बीच पुलवामा में कल देर रात हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी तो मारे गए थे पर दो एक मस्जिद में जा घुसे, बाद में उन्हें भी मार गिराया गया। इस बीच, अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान पर फायरिंग कर उसे गंभीर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जवान की पहचान मोहम्मद सलीम (35) पुत्र गुलाम हसन निवासी बिजबिहाड़ा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने जवान पर उस समय हमला किया जब वह घर अवकाश पर आया हुआ था।
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने त्राल मुठभेड़ के दौरान अंसार गजवात-उल-हिंद एजीएच के कमांडर इम्तियाज शाह के मारे जाने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि अवंतिपोरा के त्राल के नौवुग इलाके में आतंकियों से आज सुबह तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ आरंभ हुई तो दो ही घंटों में दो आतंकियों को मार गिराया गया। इस बीच पुलवामा से खबर है कि दो आतंकी कल आरंभ हुई मुठभेड़ से बच कर भाग निकले तो साथ वाली मस्जिद में जा घुसे थे। कुछ घंटों की मुठभेड़ के बाद उन्हें मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में 3 अन्य आतंकियों को सुरक्षाबलों ने कल रात को ही ढेर कर दिया था। इससे पहले मुठभेड़ में सेना का एक अफसर और तीन जवान भी घायल हो गए थे। इस बीच, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोपियां व पुलवामा में इंटरनेट मोबाइल सेवा को बंद कर दिया है। एजीएच को जम्मू कश्मीर में अल कायदा का संगठन माना जाता है।