धारा 370 : फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल
नयी दिल्ली, 10 जनवरी (एजेंसी) तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के केंद्र के निर्णय को वैध ठहराने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार के लिए बुधवार को कई...
Advertisement
नयी दिल्ली, 10 जनवरी (एजेंसी)
तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के केंद्र के निर्णय को वैध ठहराने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार के लिए बुधवार को कई याचिकाएं दायर की गईं। शीर्ष न्यायालय ने गत 11 दिसंबर को अपने फैसले में केंद्र सरकार के उस निर्णय को वैध ठहराया था, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया था तथा इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख- में विभाजित किया गया था।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

