
नयी दिल्ली, 25 मई (एजेंसी)
पिछले साल मई में गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बृहस्पतिवार सुबह चक्कर आने से शौचालय में गिर गये, जिसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जैन की हालत काफी खराब है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सत्येंद्र जैन सेंट्रल जेल संख्या-7 के अस्पताल के एमआई रूम के शौचालय में फिसल गए। चिकित्सकों ने जांच में सब सामान्य पाया। जैन के दर्द की शिकायत करने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें