संभल हिंसा मस्जिद समिति के अध्यक्ष गिरफ्तार
संभल, 23 मार्च (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश में संभल की शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने आरोप लगाया है कि उनके भाई को सोमवार को संभल हिंसा मामले की जांच के लिए गठित आयोग के समक्ष पेश होना था, इसीलिए उन्हें जानबूझकर गिरफ्तार करके जेल भेजने की साजिश की गयी है।
पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी थी और कई पुलिसकर्मियों समेत 19 लोग जख्मी हो गये थे। घटना के बाद जफर अली ने आरोप लगाया था कि हिंसा के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी और उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा जिम्मेदार हैं तथा पुलिस की ही गोली से चार लोगों की मौत हुई है। उनके बड़े भाई ने कहा कि जफर अली अपने बयान पर कायम हैं और आगे भी कायम रहेंगे।
संभल हिंसा के लिए विदेश से फंडिंग के आरोपों के बारे में ताहिर अली ने कहा, ‘पांच नये पैसे की भी फंडिंग नहीं की की गयी। हम अदालत में लड़ेंगे और विजयी होकर निकलेंगे।’ उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘संभल का प्रशासन जनता को भड़का रहा है। वह तनाव खत्म नहीं करना चाहता। हम शांति से तनाव खत्म करना चाहते हैं। यहां के सभी पुलिस अधिकारी और उच्च अधिकारी, सभी तनाव पैदा कर रहे हैं।’