SIR पर संसद में हंगामा और विरोध प्रदर्शन, लोकसभा दोपहर बारह बजे तक स्थगित
SIR विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर को लेकर मंगलवार को लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ जिसके चलते कार्यवाही शुरू होने के करीब पंद्रह मिनट बाद दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदों ने सदन में कड़ा विरोध दर्ज कराया।
विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसदों ने चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग के साथ एसआईआर के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया। सांसद मकर द्वार के पास एकत्र हुए और ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाए।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाद्रा, द्रमुक नेता टी आर बालू समेत कई अन्य सांसद शामिल हुए।
एसआईआर को लेकर सोमवार को भी लोकसभा में विपक्षी दलों ने तीखा विरोध प्रकट किया था जिससे कार्यवाही प्रभावित हुई थी। विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की बैठकों में मांग रखी थी कि इस सत्र में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण और व्यापक चुनाव सुधारों पर विस्तार से चर्चा हो। शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ है और उन्नीस दिसंबर तक चलेगा।
