वायरल ऑडियो क्लिप की जांच पर कल तक दें जवाब : हाईकोर्ट
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव से पहले पंजाब चुनाव आयोग को दिए निर्देश
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों से छह दिन पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य चुनाव आयोग को वायरल ऑडियो क्लिप की जांच पर बुधवार तक अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। चीफ जस्टिस शील नागू की अध्यक्षता वाली बेंच पूर्व अकाली विधायक दलजीत सिंह चीमा, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि वायरल ऑडियो में विपक्षियों को घरों या रास्तों में रोकने, स्थानीय विधायक के आदेशों पर काम करने, आम आदमी पार्टी समर्थकों को पॉजिटिव रिपोर्ट देकर बचाने तथा रिटर्निंग अधिकारियों के जरिए नामांकन खारिज कराकर बिना मुकाबले जीत सुनिश्चित करने जैसी बातें सामने आई हैं, जो आदर्श आचार संहिता का
उल्लंघन है।
राज्य की ओर से पेश वकील ने कोर्ट को बताया कि फोरेंसिक जांच के लिए रिकॉर्डिंग वाला मूल उपकरण आवश्यक है।

