मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुरी जगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' का मरम्मत कार्य शुरू

पुरी (एजेंसी) : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' की मरम्मत का काम मंगलवार को शुरू किया। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, 'एएसआई ने हमें तीन महीने में काम...
Advertisement

पुरी (एजेंसी) : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' की मरम्मत का काम मंगलवार को शुरू किया। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, 'एएसआई ने हमें तीन महीने में काम पूरा करने का आश्वासन दिया है, लेकिन हमने उनसे प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है।' एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डीबी गार्नायक ने कहा, 'हम रत्न भंडार (मंदिर के खजाने) की दीवारों से प्लास्टर हटाने से पहले मचान स्थापित करेंगे। इसके बाद पूरे भंडार की सफाई की जाएगी और लोहे के पुराने बीम और टूटे हुए पत्थरों की मरम्मत की जाएगी। आंतरिक और बाहरी दोनों कक्षों की मरम्मत की जाएगी।'

Advertisement
Advertisement
Show comments