सुरेश एस डुग्गर/हप्र
जम्मू, 11 अप्रैल
कोरोना के कारण 2 साल तक स्थगित रहने के बाद इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार से देशभर में पंजीकरण शुरू हो गया है। अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर भी आॅनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। बोर्ड को उम्मीद है इस बार करीब 10 लाख श्रद्धालु बाबा बफार्नी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा इस बार 43 दिन की होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। देशभर में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), जेके बैंक और यस बैंक की 566 शाखाओं में अग्रिम पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है।
यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रास्तों से होगी। रोजाना 10 हजार श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए भेजा जाएगा।
हेलिकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अलग होगी। श्राइन बोर्ड ने इस बार बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर यात्रा में निशुल्क बैटरी कार सेवा उपलब्ध कराने की बात कही है। 13 साल से कम और 75 साल से अधिक आयु के लोगों को यात्रा पर जाने से मनाही है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। दोनों यात्रा मार्ग पर विस्फोटकों का पता लगाने के लिए 35 श्वान दस्तों को पवित्र गुफा तक तैनात किया जाएगा। राज्य पुलिस के सशस्त्र बल की 8 माउंटेन रेस्क्यू टीमें महिला और बीमार श्रद्धालुओं को रास्ता पार कराने में मदद करेंगी। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहलगाम और बालटाल से जाने वाले दोनों रास्तों पर चिन्हित स्थानों पर तैनात किए जा रहे बचाव दलों में माउंटेन रेस्क्यू एंड सर्च टीमें भी शामिल हैं। बचाव दलों में राज्य सशस्त्र पुलिसबल, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की 20 के करीब टीमें शामिल होंगी। इनके अलावा 12 एवालांच रेस्क्यू टीमें होंगी।