Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Red Fort Explosion : विस्फोट के बाद सहमा चांदनी चौक; चहल-पहल गायब, विरासत नहीं विस्फोट की कहानी जानना चाह रहे पर्यटक

चांदनी चौक में टूरिस्ट गाइड और छोटे दुकानदारों ने साझा की आपबीती

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नई दिल्ली में धुंध के बीच एक व्यक्ति अपना चेहरा ढककर साइकिल से कर्तव्य पथ पार करता हुआ। एएनआई
Advertisement

Red Fort Explosion : सोमवार रात लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्र में वैसा उत्साह वाला माहौल नहीं दिखाई देता जो सामान्यत: यहां रहता है और विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। कई टूरिस्ट गाइड का कहना है कि उनके पास आने वाले पर्यटकों की संख्या आधी रह गई है। अधिकतर पर्यटक लाल किले की विरासत के बारे में जानने के बजाय इस घातक विस्फोट के बारे में जानने को ज्यादा उत्सुक दिखते हैं।

खानपान के खोमचे लगाने वाले और सजावटी सामान बेचने वाले कुछ विक्रेता अपना सामान नष्ट हो जाने के बाद आजीविका के अन्य साधन अपना रहे हैं। 25 वर्षीय गाइड इकबाल ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं हर दिन कम से कम 10 परिवारों या पर्यटकों को घुमाने ले जाता था। अब दिल्ली आने वाले लोग लाल किला नहीं आ रहे हैं और जो आते भी हैं, वे विस्फोट के बारे में जानना चाहते हैं। मैं उन्हें बैरिकेड तक ले जाता हूं और बताता हूं कि क्या हुआ था। पिछले दो दिनों से, हर कोई मुझसे यही पूछ रहा है।

Advertisement

लगभग 10 वर्षों से इस क्षेत्र में गाइड के रूप में काम कर रहे सोहेल ने कहा कि चांदनी चौक दिल्ली के पर्यटन का केंद्र है। एक तरफ ऐतिहासिक बाजार है और दूसरी तरफ लाल किला है। सबसे पहले हम पर्यटकों को लाल किले के द्वार पर लाते हैं ताकि वे इसे देख सकें। अब, मुगल बादशाह शाहजहां और उनके वंश के बारे में बात करने के बजाय, हम विस्फोट और पुलिस को अब तक जो कुछ मिला है, उसके बारे में बता रहे हैं।

Advertisement

सोहेल ने उस भयावह रात को याद करते हुए कहा कि मैं घर जाने से पहले दोस्तों के साथ चाय पी रहा था। अचानक इतना जोरदार धमाका हुआ कि कुछ देर तक हमें कुछ सुनाई नहीं दिया। मेरे कान सुन्न हो गए और हम भाग गए। इस धमाके ने न सिर्फ चांदनी चौक के बारे में लोगों की धारणा बदल दी है बल्कि लोगों के जीवन को भी बदल दिया और दिहाड़ी पर रोजगार करने वालों को आय का दूसरा जरिया चुनने पर मजबूर कर दिया है।

घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर खिलौने बेचने वाले 50 वर्षीय देवेंद्र ने कहा कि उन्हें लगा कि कोई ट्रांसफॉर्मर फट गया है। विस्फोट इतना तेज था कि उसका असर मेरी दुकान तक पहुंच गया और मेरा बहुत सारा सामान नष्ट हो गया। लोग इधर-उधर भागे और अफरा-तफरी में मेरे स्टॉल का बहुत सारा सामान इधर-उधर बिखर गया।

पास की एक गली में रहने वाले स्थानीय निवासी और इलाके के ऐतिहासिक शीशगंज गुरुद्वारे में नियमित रूप से मत्था टेकने के लिए आने वाले जोगिंदर ने बताया कि धमाका पूरे मोहल्ले में महसूस किया गया। सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक धीमी गति से चल रही कार में एक तेज विस्फोट हुआ, जिससे कई वाहन जलकर खाक हो गए और कई घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए कई लोगों की बाद में मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 13 हो गई।

Advertisement
×