Red Fort Blast Case : आमिर राशिद अली की NIA हिरासत 7 दिन और बढ़ी, सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा है मामला
Red Fort Blast Case : दिल्ली की एक कोर्ट ने लाल किला विस्फोट में मदद करने के आरोपी आमिर राशिद अली की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) हिरासत मंगलवार को सात दिन और बढ़ा दी। अली को 27 नवंबर को उसकी 10 दिन की रिमांड की अवधि समाप्त होने से पहले, 26 नवंबर को सात दिन की एनआईए हिरासत में भेजा गया था।
लाल किला विस्फोट के सिलसिले में 16 नवंबर को गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर निवासी अली को मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना के समक्ष पेश किया गया। एनआईए ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किए गए ‘‘सफेदपोश'' आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा है।
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे। कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी द्वारा चलाई जा रही हुंडई आई-20 कार में हुए विस्फोट में 24 से अधिक लोग घायल हुए थे। यह कार आमिर राशिद अली के नाम पर पंजीकृत पाई गई थी।
