नयी दिल्ली, 17 सितंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए भारत में शुक्रवार को कोविड-19 टीके की 2 करोड़ से अधिक खुराक देने का एक रिकॉर्ड बना। को-विन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, देश में शाम पांच बजकर 27 मिनट तक 2,03,68,343 खुराकें दी गई। देश में अब तक कुल 78.72 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘वैक्सीन सेवा को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार। आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में टीके की 2 करोड़ खुराक लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है।’ चौथी बार एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गईं। देश में 6 सितंबर, 31 अगस्त, 27 अगस्त को एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गई थीं। मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली है, ऐसे अपनों को, परिजनों को और समाज के सभी तबकों को शुक्रवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर टीका लगवाकर, उनको जन्मदिन का उपहार दिया जाए।
मंत्रालय के मुताबिक 13 सितंबर को 75 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हुआ। देश में 16 जनवरी को पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी।
देश में 34,403 नये मामले, 320 और की मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34,403 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,81,728 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 3,39,056 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 320 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,44,248 हो गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.64 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 54,92,29,149 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,27,420 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।