मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिकार्ड : 61.8 करोड़ की ‘द स्टोरी टेलर’!

नयी दिल्ली (एजेंसी) मशहूर चित्रकार अमृता शेरगिल की ‘द स्टोरी टेलर’ वैश्विक नीलामी में 61.8 करोड़ रुपये में बिकने के बाद किसी भारतीय की सबसे महंगी कलाकृति बन गई है। शेरगिल की 1937 की कलाकृति ‘द स्टोरी टेलर’ यहां शनिवार...
फोटो -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी)

मशहूर चित्रकार अमृता शेरगिल की ‘द स्टोरी टेलर’ वैश्विक नीलामी में 61.8 करोड़ रुपये में बिकने के बाद किसी भारतीय की सबसे महंगी कलाकृति बन गई है। शेरगिल की 1937 की कलाकृति ‘द स्टोरी टेलर’ यहां शनिवार को सैफ्रन आर्ट के ‘इवनिंग सेल : मॉडर्न आर्ट’ में हुई नीलामी में बेची गई। इस नीलामी में एमएफ हुसैन, वीसी गायतोंडे, जैमिनी रॉय और एफएस सूजा समेत विभिन्न कलाकारों की 70 से अधिक कलाकृतियां पेश की गईं। पिछले महीने रजा की कलाकृति ‘गेस्टेशन’ मुंबई में स्थित नीलामी घर पुंडोले ने 51.75 करोड़ रुपये में बेची थी, जो सबसे महंगी भारतीय कलाकृति बनी थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments