नयी दिल्ली, 20 मई (एजेंसी)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 संबंधी 20.55 लाख से अधिक जांच की गई हैं जो दैनिक जांच का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसने कहा कि दैनिक संक्रमण दर 13.44 प्रतिशत पर बनी हुई है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में बुधवार को कुल मिलाकर 20,55,010 नमूनों की जांच की गई। इसने कहा कि देश में महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या लगातार सात दिन से संक्रमण के नए मामलों से अधिक बनी हुई है। 24 घंटे की अवधि में कुल 3,69,077 रोगी ठीक हुए, जबकि इसी अवधि में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 2,76,110 रही।