नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (एजेंसी)
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 346786 नये मामले सामने आये, जबकि 2624 संक्रमितों की मौत हो गयी। राहत की बात यह कि इस दौरान 219838 मरीज ठीक हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी इन आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या 25.52 लाख के पार पहुंच गयी है। संक्रमण से उबरने वालों की दर गिरकर 83.49 फीसदी पर आ गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.14 फीसदी है। देश में कोरोना की चपेट में आ चुके लाेगों की संख्या 1.66 करोड़ के पार पहुंच गयी है। इनमें से करीब 1.38 करोड़ संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 1,89,544 हो गयी है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में 27.61 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। शुक्रवार को 17.53 लाख टेस्ट किए गये।
ऑक्सीजन, कोरोना टीकों पर नहीं लगेगा मूल सीमा शुल्क केंद्र ने ऑक्सीजन और इससे संबंधित उपकरणों के आयात से मूल सीमा शुल्क तथा स्वास्थ्य उपकर हटाने का निर्णय किया है। कोरोना टीकों के आयात पर मूल सीमा शुल्क भी 3 महीनों तक हटा दिया गया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किए गये।