नयी दिल्ली, 2 जनवरी (एजेंसी)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जल्द ही 2 वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू हो सकता है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति ने शनिवार को भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ के आपातकालीन इस्तेमाल की सशर्त मंजूरी देने की सिफारिश कर दी। इससे एक दिन पहले ऐसी ही सिफारिश ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड के लिए की गयी थी। अब इन्हें भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिलना बाकी है।
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने स्वदेश विकसित कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी के लिए 7 दिसंबर को आवेदन किया था। भारत बायोटेक ने यह वैक्सीन भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर विकसित की है। एक सूत्र ने बताया कि सीडीएससीओ की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने अतिरिक्त डाटा, तथ्य और विश्लेषण सौंपे जाने के बाद कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग संबंधी आवेदन पर शनिवार को फिर से विचार-विमर्श किया और सिफारिश की।
देशभर में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
देश में कोरोना टीकाकरण अभियान बड़े पैमाने पर चलाने की तैयारियों के तहत शनिवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसका पूर्वाभ्यास किया गया। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषवर्धन ने लोगों से टीके के बारे में अफवाहों से गुमराह नहीं होने की अपील की। हर्षवर्धन ने कहा कि टीकाकरण के प्रथम चरण में सर्वाधिक प्राथमिकता वाले लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चे के 2 करोड़ कर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक किस तरह से टीका लगाया जाएगा, इस बारे में ब्योरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन लाभार्थियों में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित इससे कम उम्र के लोग शामिल हैं। इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाया जाएगा।
कोरोना से जीते 99 लाख लोग
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 99 लाख के पार पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 19079 नये मामले सामने आये, जबकि 22926 मरीज ठीक हुए। इस अवधि में 224 संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,218 हो गयी। वहीं कोरोना की चपेट में आ चुके लोगों का आंकड़ा 1,03,05,788 तक पहुंच गया। मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.12 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। देश में अभी 2.50 लाख कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। इस बीच, आईसीएमआर ने बताया कि देश में 17.39 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। शुक्रवार को 8.29 लाख टेस्ट किए गये।