जम्मू, 21 सितंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में लगभग सात करोड़ रुपये मूल्य की साढ़े तीन किलोग्राम हेरोइन के साथ सीमा पर रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एएनटीएफ) राज कुमार ने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर के रहने वाले जहीर अहमद को श्रीनगर के गैंगबग इलाके से विशेष सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मादक पदार्थ तस्कर की गिरफ्तारी और उसके कब्जे से हेरोइन की बरामदगी बड़ी सफलता है। हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि यह खेप इस तरफ कैसे पहुंची- चाहे वह तस्करी की गई हो या ड्रोन के जरिए सीमापार से गिराई गई हो।’ उन्होंने कुछ और गिरफ्तारियों का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि क्या मामला नार्को-आतंकवाद से जुड़ा है। कुमार ने कहा कि इस साल एएनटीएफ ने 15 प्राथमिकी दर्ज कीं, जिनमें से ज्यादातर केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से व्यावसायिक मात्रा में नशीले पदार्थों की जब्ती से संबंधित थीं और आरोपियों की गिरफ्तारियां पंजाब, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली सहित जम्मू-कश्मीर के बाहर से भी की गईं। उन्होंने कहा, ‘तस्करों द्वारा जुटाई गई संपत्तियों की पहचान की जा रही है। कई बैंक खाते भी फ्रीज किये गये हैं। उन्होंने आम जनता से आगे आने और युवा पीढ़ी की सुरक्षा के लिए नशे के तस्करों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की।