नयी दिल्ली (एजेंसी) :
आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बड़े बिल्डर्स के यहां छापा मार कर 520 करोड़ रुपये से ज्यादा की अज्ञात स्रोतों से हुई आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बृहस्पतिवार को बताया कि 12 जनवरी को बोरीवली, मीरा रोड और भायंदर में तलाशी और छापे की कार्रवाई की गई। आयकर विभाग ने बिना किसी लेखे-जोखे वाली 10.16 करोड़ नकदी भी बरामद की है।