मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल ने शुरू की ‘सफेद टी-शर्ट मुहिम’

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (एजेंसी) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आम लोगों के अधिकारों की वकालत करते हुए रविवार को ‘सफेद टी-शर्ट मुहिम’ शुरू करने की घोषणा की और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गरीबों से मुंह...
राहुल गांधी। -फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (एजेंसी)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आम लोगों के अधिकारों की वकालत करते हुए रविवार को ‘सफेद टी-शर्ट मुहिम’ शुरू करने की घोषणा की और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गरीबों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया। राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लोगों से इस मुहिम का हिस्सा बनने का आग्रह किया।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यदि आप आर्थिक न्याय में विश्वास करते हैं, संपत्ति की बढ़ती असमानताओं का विरोध करते हैं, सामाजिक समानता के लिए लड़ते हैं, सभी प्रकार के भेदभाव को अस्वीकार करते हैं और हमारे देश में शांति एवं स्थिरता के लिए प्रयासरत हैं, तो सफेद टी-शर्ट पहनें और मुहिम में शामिल हों।’ राहुल ने कहा, ‘आज मोदी सरकार ने गरीबों और श्रमिक वर्ग से मुंह मोड़ लिया है।

उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है। सरकार का पूरा ध्यान चुनिंदा पूंजीपतियों को और समृद्ध बनाने पर है।’

Advertisement
Show comments