मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: रॉग नंबर से शुरू हुई बातचीत... और फिर महिला को सुनसान जगह ले जाकर ज़बरदस्ती की कोशिश

Punjab: एक रॉंग नंबर पर हुई बातचीत ने मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत एक महिला की आबरू और जान को खतरे में डाल दिया। एक शातिर व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर और बाद में एम्स बठिंडा का कर्मचारी बताकर महिला को...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Punjab: एक रॉंग नंबर पर हुई बातचीत ने मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत एक महिला की आबरू और जान को खतरे में डाल दिया। एक शातिर व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर और बाद में एम्स बठिंडा का कर्मचारी बताकर महिला को नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और उसे लंबी बुलाकर सुनसान जगह पर ले जाकर जबरदस्ती की कोशिश की।  आरोपी की पहचान सारज सिंह निवासी फतेहपुर मनियां के रूप में हुई है।

पीड़िता बठिंडा में मेडिकल क्षेत्र में निजी पीआरओ का काम करती है। पीड़िता के मुताबिक घटना की शुरुआत 27 नवंबर को हुई, जब वह डॉक्टर जसवीर सिंह के क्लिनिक गई थी। वहां से प्राप्त एक मोबाइल नंबर पर कॉल करते समय एक अंक गलत हो गया और फोन किसी अज्ञात व्यक्ति को लग गया।

Advertisement

महिला के मुताबिक कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने चालाकी दिखाते हुए पहले खुद को डॉक्टर बताया और फिर एम्स बठिंडा का कर्मचारी बनकर लगातार संपर्क में बना रहा। कई दिनों तक वह श्री मुक्तसर साहिब के एक डॉक्टर के विदेश जाने के बाद अस्पताल संभालने के लिए बारे में कहता रहा।

गत 5 दिसंबर को उसके तुरंत बुलावे पर पीड़िता बस से मलोट पहुंची, जहां से आरोपी ने उसे लंबी बुला लिया। शाम 4 बजे वह लंबी बस स्टैंड पहुंची। करीब एक घंटे बाद आरोपी मुंह ढककर बाइक पर आया और उसे डॉक्टर साहब के पास ले जाने की बात कहकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। डॉक्टर के पास ले जाने के बहाने उसे लंबी से बाहर एक लिंक रोड पर नहर किनारे बनी सुनसान कोठड़ी में ले गया।

पीड़िता के अनुसार वहां आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसे थप्पड़ मारे और ज़बरदस्ती की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर वह मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। रास्ते में शक होने पर पीड़िता पहले ही अपनी लाइव लोकेशन बेटे को भेज चुकी थी। इसी के आधार पर वह तुरंत मौके पर पहुंचा और मां को थाना ले गया।

थाना लंबी के प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी सारज सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी फतेहपुर मनियां के खिलाफ बीएनएस की धाराएं 87, 140(3), 115(2) और 351(2) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement
Tags :
Crime against womenCrime NewsHindi NewsPunjab Crimepunjab newsअपराध समाचारपंजाब क्राइमपंजाब समाचारमहिलाओं के खिलाफ अपराधहिंदी समाचार
Show comments