नयी दिल्ली, 25 अक्तूबर (एजेंसी)
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के कंप्यूटर सर्वरों पर बड़े पैमाने पर रैनसमवेयर हमला किया गया। जिससे पूरे भारत में काम कुछ घंटों तक बाधित रहा। कंपनी के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि इंजीनियरों ने रात भर में हालांकि सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया। अपनी पहचान ‘लॉकबिट’ बताने वाले रैनसमवेयर का यह हमला शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ और इसने भारत की प्रमुख समाचार एजेंसी के लगभग सभी सर्वरों को संक्रमित किया। वायरस ने सभी डाटा और अनुप्रयोगों को कूट रूप में बदल दिया। रैनसमवेयर ने एक कंप्यूटरस्क्रीन संदेश के जरिये बाधित की गई सेवाओं को बहाल करने के बदले फिरौती की मांग की थी। वायरस की उत्पत्ति कहां हुई, इसकी जानकारी नहीं है और फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह दुर्भावनापूर्ण और जानबूझकर किया गया हमला था या फिर बिना सोचे-समझे किया गया हमला। रैनसमवेयर एक वायरस है और इसे ऐसा इसलिये कहा जाता है क्योंकि यह पीड़ित कंप्यूटर या सर्वर को बंधक बनाकर उसे फिर से पुराने स्वरूप में बहाल करने या कूटबद्ध डाटा छोड़ने के बदले फिरौती की मांग करता है।