नयी दिल्ली, 29 सितंबर (एजेंसी)
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर जलाने की घटना के सिलसिले में पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बिरेंदर ढिल्लों को हिरासत में लिया है। कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह राष्ट्रपति भवन और संसद से कुछ सौ मीटर की दूरी पर एक ट्रैक्टर में आग लगा दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढिल्लों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को मामले में पंजाब युवा कांग्रेस के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था और दो वाहनों को भी जब्त किया था। पुलिस ने बताया था कि करीब 20 लोग एक ट्रक पर ट्रैक्टर को राजपथ, मान सिंह चौराहे पर ले गए।