मास्को (एजेंसी) :
युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से भागते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी (72) ने अपने हेलीकॉप्टर में ठूंस-ठूंस कर नकदी भरी। काबुल स्थित रूसी दूतावास के हवाले से रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने कहा कि गनी नकदी से भरा हेलीकॉप्टर लेकर काबुल से भागे। खबर में दूतावास के एक कर्मचारी के हवाले से कहा गया है, ‘…4 कारें नकदी से भरी हुई थीं और उन्होंने सारा पैसा हेलीकॉप्टर में भरने की कोशिश की, लेकिन सारी नकदी नहीं भरी जा सकी और उन्हें कुछ पैसा वहीं रनवे पर ही छोड़ना पड़ा।’ उधर रूसी दूतावास की प्रवक्ता निकिता इशेंको के हवाले से रूसी वायर सेवा ‘स्पूतनिक’ ने कहा कि भागने के दौरान गनी के काफिले में नकदी से भरी कारें शामिल थीं। ‘उन्होंने सारा पैसा हेलीकॉप्टर में भरने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कुछ पैसा रनवे पर ही रह गया।’ अफगानिस्तान छोड़ने के बाद अपने पहले बयान में गनी ने रविवार को फेसबुक पर लिखा कि … रक्तपात से बचने के लिए, मुझे वहां से निकलना ही मुनासिब लगा।’