चंबा में सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाओं की योजना तैयार कर केंद्र को भेजें अधिकारी : नड्डा
बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश नड्डा ने कहा कि वर्ष 2018 से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के शुरू होने बाद जिला में विकासात्मक गतिविधियों के लिहाज से काफी उन्नति हुई है तथा केंद्र सरकार की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। नड्डा ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में सभी जनप्रतिनिधियों की भूमिका को भी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला में जल संरक्षण से संबंधित कार्यों के लिए ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग तथा स्थानीय लोगों को संयुक्त रूप से कार्यों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों को आगामी दिशा-निर्देश भी जारी किए।
बैठक में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन के चरण दो और तीन के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए, प्रस्तावित राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्रमण-सिहुंता -चंबा- तीसा-पांगी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण -4 के तहत प्रस्तावित कार्य, केंद्रीय सड़क निधि योजना से संबंधित परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
चंबा के विकास को विशेष प्राथमिकता दे केंद्र : पठानिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बैठक में चंबा जिला के सतत एवं समावेशी विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विशेष प्राथमिकता रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप बुनियादी ढांचे, शिक्षा, सड़क, पर्यटन तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। ऐसे में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत चंबा को विशेष सहायता प्रदान की जाए ताकि जिले का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने जिला से संबंधित विभिन्न समस्याओं का केंद्र सरकार की ओर से शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।