Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राहुल के अध्यादेश स्टंट को कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील माना था प्रणब ने

दिवंगत राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की पुस्तक में खुलासा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 दिसंबर (ट्रिन्यू)

दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2014 के लोकसभा चुनावों से पूर्व 27 सितंबर, 2013 को राहुल गांधी के अध्यादेश फाड़ने की कार्रवाई को कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील माना था , 11 दिसंबर को रिलीज होने वाली एक नयी किताब में यह खुलासा किया गया है। दिवंगत नेता की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी द्वारा लिखित रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘प्रणब, माई फादर’ में यह भी लिखा गया है कि कैसे प्रणब ने राहुल के लगातार गायब रहने वाले कृत्यों पर निराशा व्यक्त की थी।

Advertisement

किताब में एक घटना का उल्लेख है कि राहुल को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब से मिलने के लिए शाम का समय दिया गया था, लेकिन वह सुबह तब पहुंचे जब प्रणब सुबह की सैर कर रहे थे। शर्मिष्ठा ने किताब में प्रणब को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि ‘यह पता चला कि राहुल शाम को प्रणब मुखर्जी से मिलने वाले थे, लेकिन उनके कार्यालय ने गलती से उन्हें सूचित कर दिया कि बैठक सुबह है... जब मैंने अपने पिता से पूछा, तो उन्होंने टिप्पणी की कि ‘अगर राहुल का कार्यालय सुबह और अपराह्न के बीच अंतर नहीं कर सकता है तो वे एक दिन पीएमओ को कैसे चलाने की उम्मीद करते हैं?’ किताब में प्रणब के हवाले से यह उल्लेख है कि राहुल में ‘उनके राजनीतिक कौशल को जाने बिना’ गांधी-नेहरू वंश का खूब अहंकार था। किताब से यह भी पता चलता है कि प्रणब को मालूम था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होंगे। इससे दिवंगत दिग्गज और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच अविश्वास के कारणों का भी पता चलता है। किताब में कहा गया है कि संदेह इस बात से पैदा हुआ कि 31 अक्तूबर, 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रणब ने प्रधानमंत्री पद के लिए दावा किया था। लेखक का कहना है कि लेेकिन यह सच नहीं है।

Advertisement

शर्मिष्ठा के लिए, भारत के 13वें राष्ट्रपति, प्रणब एक बाबा, एक कर्मठ, एक इतिहास शिक्षक और एक समर्पित धार्मिक व्यक्ति थे, जिन्होंने कभी भी अपनी बेटी पर अपने विचार नहीं थोपे।

पुस्तक में, शर्मिष्ठा ने अपने परिवार की निजी दुनिया का खुलासा किया है। प्रणब के राजनीतिक जीवन के बारे में नए एवं अब तक अज्ञात तथ्यों को उजागर करते हुए वह कहती हैं, ‘पीएम मोदी हमेशा बाबा के पैर छूते थे।’

Advertisement
×