Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रज्वल देश लौटें और जांच का सामना करें

बेंगलुरू, 23 मई (एजेंसी) जेडीएस के संरक्षक एवं पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते और पार्टी के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बृहस्पतिवार को कड़ी ‘चेतावनी’ दी है। उन्होंने उससे देश लौट कर यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बेंगलुरू, 23 मई (एजेंसी)

जेडीएस के संरक्षक एवं पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते और पार्टी के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बृहस्पतिवार को कड़ी ‘चेतावनी’ दी है। उन्होंने उससे देश लौट कर यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच का सामना करने को कहा। देवेगौड़ा ने यह भी कहा कि जांच में उनके या परिवार के अन्य सदस्यों का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। वह अप्रैल के आखिरी हफ्ते में कथित रूप से जर्मनी चला गया था।

Advertisement

देवेगौड़ा ने उससे कहा कि वह भारत लौटे और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करे। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर उसे कानून के तहत कड़ी सजा दी जाए। देवेगौड़ा (92) ने एक बयान में कहा, ‘इस समय, मैं केवल एक ही काम कर सकता हूं कि मैं प्रज्वल को कड़ी चेतावनी दे सकता हूं। उससे कह सकता हूं कि वह जहां भी है, वहां से भारत लौट आए और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दे तथा कानूनी प्रक्रिया का सामना करे।’

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उसके खिलाफ जांच में मेरे या मेरे परिवार के सदस्यों की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाए। मेरे मन में इस संबंध में कोई भी भावना नहीं है, केवल उन लोगों के लिए न्याय का मुद्दा है जो उसके कथित कृत्यों और करतूतों से पीड़ित हुए हैं।’ देवेगौड़ा ने बताया कि उन्होंने 18 मई को प्रज्वल रेवन्ना के बारे में मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा, ‘उसने (प्रज्वल) मुझे, मेरे पूरे परिवार, मेरे सहयोगियों, दोस्तों और पार्टी कार्यकर्ताओं को जो सदमा और दर्द दिया है, उससे उबरने में मुझे कुछ समय लगा।’ उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास दोबारा हासिल करना उनके लिए महत्वपूर्ण है।

नहीं तो होगा परिवार से बेदखल

देवेगौड़ा ने कहा, ‘जो मैं कर रहा हूं अपील नहीं है, बल्कि यह एक चेतावनी है, जो मैं जारी कर रहा हूं। अगर उसने इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया तो उसे मेरे और अपने परिवार के सभी सदस्यों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। कानून उसपर लगे आरोपों को देखेगा, लेकिन परिवार की बात न सुनने से उसका पूरी तरह से अलग-थलग होना तय हो जाएगा। अगर उसके मन में मेरे लिए कोई सम्मान बचा है तो उसे तुरंत लौटना होगा।’

रद्द हो सकता है प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट !

नयी दिल्ली (एजेंसी) : विदेश मंत्रालय जनता जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के कर्नाटक सरकार के अनुरोध पर कार्रवाई कर रहा है। प्रज्वल पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का पोता है। बताया जाता है कि हासन से सांसद प्रज्वल ने पिछले महीने के अंत में भारत छोड़ दिया था। इससे ठीक एक दिन पहले ही उसके निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा था कि केंद्र ने जेडीएस नेता के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर उसका राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है।

Advertisement
×