पॉप स्टार रिहाना ने 74 करोड़ में मचाई धूम
अनंत-राधिका ‘प्री वेडिंग’
जामनगर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में मशहूर पाॅप गायिका रिहाना (मध्य में) के कार्यक्रम के दौरान ईशा पीरामल, नीता अंबानी, श्लोका मेहता अंबानी, आकाश अंबानी मंच पर खुशी साझा करते हुए। -रॉयटर्स
Advertisement
जामनगर (एजेंसी)
मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के विवाह से पहले आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से धूम मचा दी। रिहाना ने ‘डायमंड्स’, ‘व्हेयर हैव यू बीन’, ‘रूड बॉय’ और ‘पोर इट अप’ जैसे हिट गाने गाये। इस समारोह में शाहरुख खान-गौरी खान, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण जैसी भारतीय फिल्म हस्तियां शामिल थीं। मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और श्यामक डावर संगीत की धुन पर थिरकते नजर आए। चमकीले हरे और गुलाबी रंग की शानदार पोशाक में रिहाना ने इस भव्य कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया और साथ ही वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। मीडिया में कुछ खबरों के मुताबिक रिहाना को प्रस्तुति के लिए 74 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
Advertisement
Advertisement
