रायपुर, 30 जनवरी (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के ग्रामीण बाजार में शनिवार को नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक ग्रामीण घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कांस्टेबल सुकलुराम दुग्गा शाम करीब चार बजे सालियापाड़ा ग्रामीण बाजार गए थे और इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि गोलीबारी की चपेट में आकर एक ग्रामीण भी घायल हो गया।
अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। हालांकि, नक्सली तब तक फरार हो चुके थे।