लखीमपुर खीरी , 22 अक्तूबर (एजेंसी)
लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया इलाके में 3 अक्तूबर को हुई हिंसा के मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू समेत 4 आरोपियों को जिला अदालत ने शुक्रवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र हैं। विशेष अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) एसपी यादव ने बताया, ‘जांचकर्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) चिंता राम की अदालत में अर्जी देकर आशीष मिश्रा उर्फ मोनू, अंकित दास, शेखर भारती और लतीफ को पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था।’ अदालत ने चारों आरोपियों को 22 से 24 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने की अर्जी स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा, ‘अदालत ने जांच में हस्तक्षेप किए बिना आरोपी के वकील को उपस्थित होने की अनुमति देने का आदेश दिया। अदालत ने आरोपी की मेडिकल जांच के भी निर्देश दिए हैं।’ इस मामले में आरोपी अंकित दास पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अखिलेश दास का भतीजा है जिसको पिछले दिनों हिरासत में पुलिस लखनऊ लेकर आई और उसके घर से रिवाल्वर और बंदूक बरामद की थी।
लखनऊ महापंचायत 22 नवंबर तक टली
नयी दिल्ली (एजेंसी) : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखनऊ में 26 अक्तूबर को होने वाली किसान महापंचायत प्रतिकूल मौसमी दशाओं और फसल कटाई के मौसम के चलते टालने का फैसला किया है। लखीमपुर घटना के बाद एसकेएम ने 26 अक्तूबर को लखनऊ में एक किसान महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की थी। किसान संघ के एक नेता ने कहा कि प्रतिकूल मौसमी दशाओं और फसल कटाई के मौसम के चलते महापंचायत 22 नवंबर के लिए टालने का बृहस्पतिवार को फैसला किया।