अमृतसर, 13 मई (ट्रिन्यू/ एजेंसी)
अमृतसर जिले के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शराब बनाने के लिए इस्तेमाल ‘मेथेनॉल’ थोक में ऑनलाइन खरीदा गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी और मेथनॉल सप्लायर समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की पहचान अमृतसर निवासी साहिब सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गये अन्य आरोपियों में पंकज कुमार उर्फ साहिल और लुधियाना के सुख एन्क्लेव में साहिल केमिकल्स के मालिक अरविंद कुमार शामिल हैं। इनके अलावा, प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह, निंदर कौर, गुरजंट सिंह, अरुण उर्फ काला और सिकंदर सिंह उर्फ पप्पू को भी गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली से अमृतसर ले जाये जा रहे जहरीले केमिकल के एक ट्रक को भी जब्त किया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मजीठा में डीएसपी अमोलक सिंह और एसएचओ अवतार सिंह को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
सांठगांठ के बिना यह अपराध संभव नहीं : मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मरारी कलां गांव का दौरा किया और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। सीएम मान ने कहा कि पुलिस, अफसरशाही या ताकतवर नेताओं के संरक्षण के बिना यह अपराध नहीं हो सकता और इस पहलू की जांच की जा रही है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की और कहा कि राज्य सरकार पीड़ित के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी। इस बीच, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी पीड़ितों से मुलाकात की और सीएम को जवाब देते हुए कहा, ‘अगर मिलीभगत है, तो जवाबदेही आपसे शुरू होती है।’