फ्रांस, अमेरिका दौरे पर पीएम
पेरिस (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे। वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट' की सह-अध्यक्षता और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में मोदी फ्रांस से अमेरिका जाएंगे। विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं। यह यात्रा भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत करेगी। विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देगी। मुझे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके पहले कार्यकाल के दौरान काम करने की यादें ताजा हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी वार्ता उस समय की गयी चर्चाओं पर आधारित होगी। हम दोनों देशों के लोगों के आपसी लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।'