मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

PM Modi-Trump Friendship : बिहार में बोले राहुल गांधी- मोदी ट्रंप से डरते हैं, अदाणी-अंबानी के रिमोट से चलते हैं

युवा बेरोजगारी पर सवाल न उठाएं इसलिए मोदी रील दिखा रहे हैं: राहुल गांधी
Advertisement

PM Modi-Trump Friendship : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह न केवल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं, बल्कि ‘‘बड़े कारोबारी घरानों के रिमोट कंट्रोल'' के इशारे पर काम करते हैं।

Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने बिहार के बेगूसराय जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बड़ी छाती होना ताकतवर होने की निशानी नहीं है। महात्मा गांधी को देखिए, उनका शरीर कमजोर था, लेकिन उन्होंने उस वक्त की महाशक्ति ब्रिटिश हुकूमत को झुका दिया।''

उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘दूसरी ओर, हमारे नरेन्द्र मोदी हैं, जो अपनी 56 इंच की छाती होने का दावा करते हैं, लेकिन जब ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ट्रंप का फोन आया तो उन्हें घबराहट का दौरा पड़ गया और पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव दो दिन में खत्म हो गया। वह न सिर्फ ट्रंप से डरते हैं बल्कि अदाणी और अंबानी के रिमोट से चलते हैं।''

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के सभी बड़े फैसले जैसे नोटबंदी और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) ‘‘छोटे कारोबारियों को खत्म करके बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए गए थे।'' गांधी ने कहा, ‘‘हमारी सोच अलग है। हम छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि आपके मोबाइल और टी-शर्ट पर ‘मेड इन चाइना' की जगह ‘मेड इन बिहार' लिखा हो।'' प्रधानमंत्री पर वोट पाने के लिए कुछ भी करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, ‘‘उन्हें कहिए योग करो, तो वह कुछ आसन करने लगेंगे।''

उन्होंने कहा कि अगर ‘इंडिया' गठबंधन को बिहार में सत्ता मिली, तो उसकी सरकार हर वर्ग के लिए काम करेगी, किसी एक जाति या समुदाय के लिए नहीं। राहुल गांधी ने युवाओं से जुड़े मुद्दों पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री युवाओं को रील्स देखने को कहते हैं ताकि उनका ध्यान असली मुद्दों से हट जाए और वे बेरोजगारी जैसे सवाल न पूछें।''

Advertisement
Tags :
BiharBihar assembly electionsBihar Assembly Elections 2025Bihar Election 2025Bihar electionsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonald TrumpHindi Newslatest newsPM Modi-Trump FriendshipPM Narendra ModiRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments