PM मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, ‘जो बोले सो निहाल' का किया उद्घोष
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम पटना साहिब गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के साथ मोदी केसरिया पगड़ी पहने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और मत्था टेका।
उन्होंने गुरुद्वारे के काउंटर से प्रसाद भी लिया और श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए ‘जो बोले सो निहाल' का उद्घोष किया। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। इससे पहले, मोदी ने आरा और नवादा में राजग उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित किया। पटना में एक ‘रोडशो' का नेतृत्व करने के बाद, वह गुरुद्वारे गए।
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगों का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने आरा की रैली में कहा कि यह 1984 में लगभग इसी समय की बात है, 1-2 नवंबर को, जब दिल्ली में सिखों का नरसंहार हुआ था। जो लोग दोषी थे, उन्हें पार्टी द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। कांग्रेस इस नरसंहार के लिए कोई खेद नहीं जता रही है।
