पुणे, 6 मार्च (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार को एक मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया और एक काउंटर से स्वयं टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा की। मोदी ने कुल 32.2 किलोमीटर लंबी परियोजना के 12 किलोमीटर के हिस्से का गरवारे मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटन किया और इस स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित आनंदनगर स्टेशन तक यात्रा की। करीब 10 मिनट की इस यात्रा के दौरान उन्होंने मेट्रो के डिब्बे में मौजूद दृष्टिहीन लोगों समेत दिव्यांगजनों से बातचीत की।
प्रधानमंत्री माेदी ने 24 दिसंबर, 2016 को पुणे मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी थी। शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की नींव रखने और उनका उद्घाटन करने के बाद यहां एमआईटी कॉलेज मैदान में उन्होंने एक जनसभा में कहा, ‘इससे पहले (पूर्ववर्ती सरकारों में) परियोजना की आधारशिला तो रखी जाती थी, लेकिन यह पता नहीं चलता था कि उसका उद्घाटन कब हुआ।’ उन्होंने कहा कि पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन यह संदेश देता है कि परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से मेट्रो से यात्रा करने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार मेट्रो रेल समेत सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली और एक या दो अन्य शहरों में मेट्रो ट्रेन थी, लेकिन अब देश के दो दर्जन से अधिक शहरों में मेट्रो नेटवर्क विकसित किया जा रहा है।