
बेलगावी में रविवार को विमान हादसे में जान गंवाने वाले पायलट हनुमंत राव सारथी को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते परिजन। -प्रेट्र
मुरैना (मप्र), 29 जनवरी (एजेंसी)
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमानों (एक सुखोई-30 एमकेआई और एक मिराज-2000) में से एक विमान का पूरा फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) मिला है, जबकि दूसरे विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर का आधा हिस्सा ही मिला है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। भारतीय वायु सेना की टीमों ने पहाड़गढ़ के जंगली क्षेत्र का अध्ययन और निरीक्षण किया, जहां शनिवार को ये दो लड़ाकू विमानों का मलबा गिरा था। मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि मिराज का ब्लैक बॉक्स मुरैना जिले के पहाड़गढ़ इलाके में मिला है। सुखोई विमान के ब्लैक बॉक्स का आधा हिस्सा भी पहाड़गढ़ इलाके में मिला है। हो सकता है कि इसके ब्लैक बॉक्स का शेष हिस्सा पहाड़गढ से सटे राजस्थान के भरतपुर में गिरा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय वायुसेना, पुलिस और अन्य लोग सुखोई के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर के शेष हिस्से की तलाश कर रहे हैं।’
विंग कमांडर हनुमंत पंचतत्व में विलीन
बेलगावी (कर्नाटक) : मध्य प्रदेश में सुखोई-30एमकेआई और मिराज-2000 विमान दुर्घटना में मरने वाले विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ कर दिया गया। तिरंगे में लिपटे सारथी के पार्थिव शरीर को वायुसेना के एक विशेष विमान से मुरैना से बेलगावी लाया गया और बाद में उसे गणेशपुर स्थित उनके घर ले जाया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर सहित कई लोगों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद शाम को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। 35 वर्षीय पायलट के परिवार में उनकी पत्नी, तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है। आईएएफ अधिकारी सारथी के पिता रेवानसिद्दप्पा सारथी एक सेवानिवृत्त मानद कप्तान हैं। उनके भाई प्रवीण सारथी सेवारत ग्रुप कैप्टन हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें