लखनऊ, 27 अगस्त (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि प्रदेश इकाई पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को वाराणसी से चुनाव लड़ाने की इच्छुक है। इसके लिए जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा जाएगा। राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी विपक्ष को कांग्रेस के नेतृत्व में ही अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में लोग भाजपा का विकल्प खोजेंगे, जो निश्चित रूप से कांग्रेस ही है।