नयी दिल्ली, 8 सितंबर (एजेंसी)
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजु ने मंगलवार को कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने इस बात की पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवा उसे मिले हैं और उन्हें भारतीय प्राधिकारियों को सौंपने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। ये युवक गत शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबांसिरी जिले में चीन-भारत सीमा से लापता हो गए थे। रिजीजु ने बताया कि पीएलए ने भारतीय सेना के हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया है।