जंतर-मंतर पर नहीं मिली अनुमति, लद्दाख भवन में अनशन पर बैठे वांगचुक
नयी दिल्ली, 6 अक्तूबर (एजेंसी) लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने सहित विभिन्न मांगों की लेकर दिल्ली आए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को जंतर-मंतर पर आंदोलन की अनुमति नहीं मिलने पर रविवार को लद्दाख भवन में ही अनशन पर...
Advertisement
नयी दिल्ली, 6 अक्तूबर (एजेंसी)
लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने सहित विभिन्न मांगों की लेकर दिल्ली आए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को जंतर-मंतर पर आंदोलन की अनुमति नहीं मिलने पर रविवार को लद्दाख भवन में ही अनशन पर बैठ गए। वह दिल्ली में लद्दाख भवन में ही ठहरे हुए हैं। वांगचुक सहित करीब 18 लोग लद्दाख भवन के गेट के पास बैठे। उन्होंने ‘हम होंगे कामयाब’ गीत गाया और ‘भारत माता की जय’, ‘जय लद्दाख’ और ‘लद्दाख बचाओ, हिमालय बचाओ’ जैसे नारे लगाये। वांगचुक ‘दिल्ली चलो पदयात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं। मार्च का आयोजन ‘लेह एपेक्स बॉडी’ ने किया है, जो कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ मिलकर पिछले चार वर्ष से लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए आंदोलनरत है। ज्यादातर प्रदर्शनकारी लौट चुके हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

