लालू पर मुकदमा चलाने की मिली मंजूरी
नयी दिल्ली (एजेंसी) सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उसने ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाले’ में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद पर मुकदमा चलाने को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपेक्षित मंजूरी प्राप्त कर ली है।...
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी)
सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उसने ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाले’ में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद पर मुकदमा चलाने को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपेक्षित मंजूरी प्राप्त कर ली है। सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत को बताया कि मामले में करीब 30 अन्य आरोपी हैं जिनके लिए अभियोजन की मंजूरी का इंतजार है और उसने अदालत से अनुरोध किया कि अपेक्षित दस्तावेज हासिल करने के लिए उसे 15 दिन का और समय दिया जाए। अदालत ने सीबीआई को अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवाई 15 अक्तूबर तय की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

