अब पापा लौट आएंगे
नयी दिल्ली, 22 मई (एजेंसी)
कबीर ने 19 महीने पहले कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए अपने पिता कर्नल मनप्रीत सिंह की चिता को मुखाग्नि दी थी। बृहस्पतिवार को उसने अपनी मां को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपने पिता को मरणोपरांत दिया गया ‘कीर्ति चक्र’ सम्मान प्राप्त करते देखा। बावजूद इसके कबीर को उम्मीद है कि कर्नल मनप्रीत एक दिन घर लौटेंगे। दस साल का कबीर अपने जीवन के इस कड़वे सच को न तो स्वीकार कर पा रहा है और न ही नकार पा रहा है। बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह के बाद उसने अपनी मां जगमीत का हाथ कसकर पकड़ लिया और कहा, ‘इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा।’ कबीर ने यह भी कहा, ‘अब पापा वापस आएंगे, मिशन खत्म होगा अब।’ कबीर को लगता है कि इस सम्मान का मतलब यह है कि उसके पिता जीवित हैं और जहां भी हैं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कबीर की बात उनकी आंखों में आंसू और होठों पर मुस्कान ले आई।