नयी दिल्ली (एजेंसी)
पलवल से नयी दिल्ली आ रही एक लोकल ईएमयू ट्रेन दिल्ली में प्रगति मैदान के पास रविवार सुबह पटरी से उतर गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शिखर सम्मेलन के चलते 300 ट्रेनें प्रभावित
उत्तर रेलवे ने 300 से अधिक रेलगाड़ियों की सूची जारी की है, जिनकी सेवाएं 9-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के कारण प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने कहा कि 207 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 15 के टर्मिनल और छह के मार्ग बदले गए हैं। यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए 70 ट्रेनों के लिए ठहराव के अतिरिक्त स्टेशनों की व्यवस्था
की गई है।