ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फिर पकड़ा गया पाकिस्तान का झूठ...घोषित आतंकी को बताया था मौलवी, हुआ बेनकाब

नयी दिल्ली, 12 मई (ट्रिन्यू)अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी हाफिज अब्दुर रऊफ को ‘स्थानीय मौलवी’ साबित करने का पाकिस्तान का प्रयास तब विफल हो गया, जब ‘अति आत्मविश्वासी’ पाकिस्तानी सेना के आईएसपीआर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे उसका राष्ट्रीय पहचान पत्र...
Advertisement
नयी दिल्ली, 12 मई (ट्रिन्यू)अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी हाफिज अब्दुर रऊफ को ‘स्थानीय मौलवी’ साबित करने का पाकिस्तान का प्रयास तब विफल हो गया, जब ‘अति आत्मविश्वासी’ पाकिस्तानी सेना के आईएसपीआर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे उसका राष्ट्रीय पहचान पत्र नंबर साझा कर दिया। इससे उसकी असली पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी के रूप में हो गई।

पहचान-पत्र पर दर्शाई गई जन्मतिथि और राष्ट्रीय पहचान संख्या, अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी हाफिज अब्दुर रऊफ से मेल खाती है। 7 मई को पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारत के सटीक हमलों के परिणामस्वरूप लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे प्रतिबंधित समूहों से जुड़े 5 नामी आतंकवादियों का सफाया हो गया।

Advertisement

मारे गए कई आतंकवादियों के ताबूतों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था और उनमें पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पता चलता है कि उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिया गया था। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें लश्कर के आतंकवादी मुदस्सर खादियन खास उर्फ ​​अबू जुंदाल का अंतिम संस्कार दिखाया गया था।

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री और ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी द्वारा चिह्नित की गई तस्वीर में स्पष्ट रूप से नामित आतंकवादी हाफिज अब्दुर रऊफ को अंतिम संस्कार की नमाज़ का नेतृत्व करते हुए दिखाया गया है। पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर, मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत पर यह दावा करके गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया कि रऊफ आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है, जबकि इसके बजाय उन्होंने जोर देकर कहा कि वह एक स्थानीय मौलवी है जिसका ऐसे किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने आत्मविश्वास के साथ रऊफ का बायोडेटा प्रदर्शित किया, जिसमें उसका पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र नंबर: 35202-5400413-9 भी शामिल था। विवरण की पुष्टि करने पर, द ट्रिब्यून को 2010 में अमेरिकी वित्त विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मिली, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन वित्तपोषकों को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था। इनमें हाफिज अब्दुर रऊफ भी शामिल था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newslatest news