जम्मू, 24 अप्रैल (एजेंसी)
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद गिराने की पाकिस्तान की साजिश को शनिवार को नाकाम कर दिया। बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि सतर्क जवानों ने यहां अरनिया सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसने पर 2 ड्रोनों पर गोलीबारी कर उनका प्रयास विफल किया।
अधिकारियों ने बताया कि तड़के साढ़े 4 बजे के करीब जब्बोवाल और विक्रम सीमा अग्रिम चौकी क्षेत्रों में ड्रोन मंडराते हुए दिखाई दिए। बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें गिराने के लिए करीब 15 गोलियां चलाईं। इस पर ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गये। बीएसएफ के डीआईजी एसपीएस संधू ने यहां एक बयान में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौता अमल में आने के बावजूद, पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारत के खिलाफ अपनी कुटिल गतिविधियां नहीं रोकीं और जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अपनी कुटिलता को जारी रखे हुए है।’